एजुकेशन डेस्क. नेशनल एलिजबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट 2020 रविवार को आयोजित होगा। परीक्षा के जरिए एमडी/एमएस और पीजी डिप्लोमा कोर्सेस में दाखिला दिया जाएगा। 1 जनवरी 2020 को परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी किए गए थे। परीक्षा में 300 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे और अवधि 3 घंटा 30 मिनट होगी। परिणाम 31 जनवरी 2020 को जारी किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए देखें।
इन बातों का रखें ध्यान
- कैंडिडेट को परीक्षा हाल में एडमिट कार्ड के साथ एक आईडी प्रूफ लेकर जाना अनिवार्य है।
- एक पासपोर्ट साइज फोटो जरूर लेकर जाएं।
- एग्जाम हॉल में समय से पहुंचे, परीक्षा केन्द्र को लेकर कोई शंका है परीक्षा से एक दिन पहले जाकर सेंटर देख सकते हैं।
- सभी सेंटर्स में सीसीटीवी कैमरा लगाए जाएंगे। छात्रों को परीक्षा के समय चुप्पी बनाए रखनी होगी।
- परीक्षा हॉल में किसी भी प्रकार बहस नहीं होनी चाहिए अन्यथा छात्रों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो सकती है।