NEET PG 2020 / नेशनल एलिजबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट 2020 रविवार को, एग्जाम हॉल में पासपोर्ट फोटो और आईडी लेकर पहुंचें

एजुकेशन डेस्क. नेशनल एलिजबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट 2020 रविवार को आयोजित होगा। परीक्षा के जरिए एमडी/एमएस और पीजी डिप्लोमा कोर्सेस में दाखिला दिया जाएगा। 1 जनवरी 2020 को परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी किए गए थे। परीक्षा में 300 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे और अवधि 3 घंटा 30 मिनट होगी। परिणाम 31 जनवरी 2020 को जारी किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए  देखें।


इन बातों का रखें ध्यान



  • कैंडिडेट को परीक्षा हाल में एडमिट कार्ड के साथ एक आईडी प्रूफ लेकर जाना अनिवार्य है। 

  • एक पासपोर्ट साइज फोटो जरूर लेकर जाएं।

  • एग्जाम हॉल में समय से पहुंचे, परीक्षा केन्द्र को लेकर कोई शंका है परीक्षा से एक दिन पहले जाकर सेंटर देख सकते हैं।

  • सभी सेंटर्स में सीसीटीवी कैमरा लगाए जाएंगे। छात्रों को परीक्षा के समय चुप्पी बनाए रखनी होगी। 

  • परीक्षा हॉल में किसी भी प्रकार बहस नहीं होनी चाहिए अन्यथा छात्रों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो सकती है।